दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ ‘हिंदी लहरी’ कार्यक्रम का आयोजन

गाज़ियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर के प्रेक्षागृह में हिंदी सप्ताह के आरंभ में कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम ‘आइडियाज एंड इक्स्प्रेषन’ के अंतर्गत ‘हिंदी लहरी’ का रोचक अंदाज़ में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा प्रधानाचार्या श्रीमती शशि रंजन के स्वागत भाषण से हुआ।

‘हिंदी लहरी’ के अंतर्गत कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा ‘काव्य-कोकिला’ के अंतर्गत हिंदी की सुप्रसिद्ध कवयित्रियों की कविताओं की भावपूर्ण प्रस्तुति, संवादिका के अंतर्गत डॉ रामकुमार वर्मा के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एकांकी, पन्ना धाय और पृथ्वीराज की आँखें का नाट्य मंचन, कथासागर के माध्यम से कथाकार मुंषी प्रेमचंद की कहानियों, बूढ़ी काकी व दो बैलों की कथा की जीवंत प्रस्तुतीकरण, कभी हँस भी लिया करो के अंतर्गत हास्य कवि सम्मेलन व हास्य नाटक तथा फिल्मों में हिंदी के माध्यम से ‘फिल्मी संवादों‘ व‘ फिल्मों पर आधारित संगीत‘ आदि गतिविधियों का मंचन छात्रों की प्रतिभा को संस्कार देने का माध्यम बनीं। तथा कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा सभा में उपस्थित दर्षकों का आभार व्यक्त किया गया।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version