दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए बुक फेयर शुरू, 15 सितम्बर तक चलेगा मेला

दिल्ली। पुस्तक प्रेमियों के लिए किताबों के मेले का आगाज बुधवार को प्रगति मैदान में हो गया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) की ओर से आयोजित इस मेले में सवा सौ से ज्यादा प्रकाशक और कंपनियां अपनी किताबें लेकर पहुंचे हैं।

बुधवार को मेले का उद्घाटन इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के कार्यकारी निदेशक राजेश अग्रवाल ने किया। इस दौरान एफआईपी के अध्यक्ष आरके मित्तल, आईटीपीओ के महाप्रबंधक आशुतोष वर्मा और प्रकाशक मौजूद थे।

इस बार इस मेले की थीम ‘150 साल : महात्मा गांधी’ को बनाया गया है। इस मेले के साथ ही स्टेशनरी फेयर की शुरुआत भी हो गई है। प्रगति मैदान में पुस्तक और स्टेशनरी मेला 15 सितंबर तक चलेगा।

इसका उद्देश्य पढ़ने की संस्कृति को विकसित करते हुए व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना है। इसमें ऑन द स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिताएं, सेमिनार व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मेले में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Exit mobile version