गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने आज जोन-तीन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अनेक इमारतों को गिरा दिया। इनमें बालाजी एंक्लेव, राधा गार्डन कॉलोनी और बालाजी एंक्लेव कॉलोनी शामिल रहीं। इसके अलावा कर्पुरीपुरम में अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
जोन-तीन के प्रवर्तन प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनी राधा गार्डन में कुछ भूखंडों पर निर्माण की सूचना मिली। यहां पर कुछ बिल्डरों द्वारा एकल भूखंड पर बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही थी। अवैध इमारतों को राजू चौधरी, किशन चौधरी एवं निर्भय गर्ग द्वारा बनाया जा रहा था, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया।
इसके साथ ही बालाजी एंक्लेव में हरेंद्र चौधरी, अनिल तोमर द्वारा बनाए जा रहे तीन मंजिला भवनों को जेसीबी व बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसी कॉलोनी में सुमित कुमार और विरेंद्र सिंह द्वारा चार मंजिला भवन बिना नक्शे के बनाए जा रहे थे। सभी बिल्डिंगों के दीवार गिराकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भवन स्वामियों और स्थानीय लोगों द्वारा प्रवर्तन विभाग की टीम का विरोध किया गया। भारी पुलिस फोर्स होने की वजह से लोगों को भगा दिया गया।
इसके अलावा कर्पुरीपुरम के बी-116 भूखंड के किनारे खाली पड़ी भूमि पर काफी संख्या में लोगों ने झुग्गी-झोपड़ी बना रखी थीं। सभी झोपड़ियों को हटाकर इलाके को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया। इस कार्रवाई में अनिल कुमार के अलावा सहायक अभियंता मनोज सागर, अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, सत्यवीर सिंह, पौहारी यादव, यशोदानंद त्रिपाठी एवं राजीव खुराना सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad