गाजियाबाद से दिल्ली की ओर सफर करने वाले लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना होगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हिंडन पुल के निर्माण के चलते नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 7 से 10 सितंबर तक चार रात के लिए फिर से एलिवेटेड रोड को बंद रखने का फैसला किया है।
इस दौरान वाहन चालकों को लिंक रोड, न्यू लिंक रोड और अन्य रास्तों से दिल्ली जाना होगा। मेरठ एक्सप्रेसवे पर हिंडन पुल के निर्माण के लिए गार्डर रखे जा रहे हैं। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा जा चुका है। इससे पहले 31 अगस्त की रात से तीन सितंबर तक रोड बंद रही थी। अब सात सितंबर की रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रोड फिर बंद रहेगी। 10 सितंबर की रात तक यह क्रम जारी रहेगा।
एनएचएआइ के प्रॉजेक्ट मैनेजर आरपी सिंह ने बताया कि हिंडन पुल निर्माण के लिए तीन रातों के लिए एलिवेटेड रोड को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad