मंदी से उबारने के लिए छोटे उद्यमियों को क्रेडिट कार्ड देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार छोटे उद्यमियों को मंदी से उबारने की बड़ी कार्य योजना पर काम करने जा रही है। कारोबारी बाधाओं को दूर करने और बैंकों की भाग दौड़ बचाने के लिए बिजनेस क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे।

प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के छोटे और ओडीओपी के उद्यमी बिजनेस क्रेडिट कार्ड से कच्चे माल की खरीदारी व कारोबार संबंधी अन्य जरूरतें पूरी कर सकेंगे। उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के विशेषज्ञों की टीम को मुंबई से बुलाया गया था। बैंक ही कार्ड जारी करने के मानक तय करेगा।

अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि के माध्यम से ऑनलाइन बेचने वाले कारोबारियों के लिए कैश फ्लो बनाए रखने का निर्णय किया गया है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि बैंक उनके लंबित भुगतान को पहले कर दें, बाद में पैसा आने पर उद्यमी वापस करेंगे। लीड बैंक बॉब के एजीएम आनंद कुमार का कहना है कि ऐसे उद्यमियों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से जोड़ा जाएगा। ओडीओपी के तहत सभी ऋण आवेदनों को एक माह में स्वीकृत किया जाएगा।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version