मोदीनगर – लेखपालों की हड़ताल से कामकाज हुआ ठप्प, आमजन को हो रही है परेशानी

मोदीनगर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने हड़ताल कर दी और उप-जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर धरना दिया। हड़ताली लेखपालों ने चेतावनी दी है कि यदि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक धरना जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले मोदीनगर तहसील इकाई के लेखपाल एकत्रित होकर उप-जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे और नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

लेखपाल संघ मोदीनगर के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना को लागू करने का काम कृषि विभाग का है। लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को इस काम में जबरन लगाया जा रहा है। संजय कुमार ने बताया कि लेखपाल संघ ने फैसला लिया है कि अब लेखपाल अतिरिक्त व अन्य लेखपाल के स्थान पर ड्यूटी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि निलम्बित लेखपालों को तुरन्त बहाल किया जाए। इस दौरान फैसला लिया गया कि उप-जिलाधिकारी मोदीनगर डीके सिंह को दिए गए ज्ञापन में की गई मांग जब तक पूरी नहीं होती है, तब तक समस्त लेखपाल सुबह दस बजे से लेकर पांच बजे तक हड़ताल कर कामकाज ठप रखेंगे।

लेखपालों की हड़ताल के चलते तहसील का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। अपने अपने काम कराने आए फरियादियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। संघ के सचिव योगेन्द्र शर्मा, राहुल राठी, भूपेन्द्र शर्मा दिशांत त्यागी, मनीष मिश्रा व बबती त्यागी सहित अनेक लेखपाल मौजूद थे।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

#incredibleINDIA, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #PetrolPrice, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews, #ChandraYaaan2

Exit mobile version