उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार की देर रात पुलिस महकमे में एक दर्जन सीनियर आईपीएस के तबादले कर दिए गए हैं। जिससे यूपी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। सभी तबादले एडीजी और आईजी स्तर के हैं। इसमें खास तबादले तीन अफसरों के हैं। प्रयागराज और लखनऊ जोन के एडीजी बदल दिए गए हैं। इसके अलावा एटीएस प्रमुख असीम अरुण का भी तबादला कर दिया है। सपा सरकार के जमाने से एटीएस में जमे बैठे 1994 बैच के आईपीएस असीम अरुण को एटीएस से हटाकर अब तकनीकी सेवा विभाग में एडीजी बनाकर भेजा गया है।
आपको बता दें, पिछले साल मई में असीम अरुण के साथ एएसपी राजेश साहनी ने एटीएस मुख्यालय में खुद को गोली से मार ली थी, तब असीम जबरदस्त चर्चा में आए थे। इनका एटीएस से इस कदर लगाव था कि ये आईजी से एडीजी तक प्रमोट हो गए लेकिन पिछले चार वर्षों से ये यहीं जमे रहे। असीम ने करीब चार साल तक एटीएस में काम किया।
सुजीत पांडेय को प्रयागराज जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर तैनात थे। वहीं एसएन साबत अब लखनऊ जोन का बतौर एडीजी नेतृत्व करेंगे। एलबी एंटनी देव कुमार एडीजी कार्मिक बनाए गए हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
#incredibleINDIA, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #PetrolPrice, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews, #ChandraYaaan2
Discussion about this post