सोमवार को देरी से कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारियों की क्लास लगाने की जगह डीएम ने गांधीगीरी का तरीका अपनाया। दस बजे दफ्तर पहुंचे डॉ. अजय शंकर पांडेय ने और हाजिरी रजिस्टर अपने पास रख लिया। जब कर्मचारी उनके पास अटेंडेंस लगाने पहुंचे, तो उन्होंने जेब से 100 रुपये खर्च कर चाय मंगाकर कर्मचारियों को पिलाई।
इससे शर्मिंदा कर्मचारियों ने देरी से नहीं आने की कसम भी ली। सोमवार को हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उतरकर मुख्यमंत्री को दिल्ली जाना था। अफसर वहां व्यस्त हुए तो कर्मचारी देर से पहुंचे। लेकिन, डीएम उनसे पहले ही ठीक 10 बजे अपने ऑफिस पहुंच गए और कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर अपने पास मंगा लिया। लेट आए कर्मियों ने सफाई देनी चाही, तो उन्होंने कहा कि वह सफाई नहीं मांग रहे हैं। इस संबंध में डीएम ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि सभी कर्मचारी समय से दफ्तर पहुंचें और कामकाज का माहौल बेहतर हो।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
#incredibleINDIA, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #PetrolPrice, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews, #ChandraYaaan2