यूपी में सरकारी शिक्षकों पर बढ़ी सख्ती, सख्त हुए हाजिरी के नियम

प्रतीकात्मक चित्र

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को पांच सितंबर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इतना ही नहीं, उन्हें पहली बार स्कूल आने पर और दूसरी बार छुट्टी होने पर अटेंडेस लगानी होगी। इसके अलावा स्कूल में होने वाली समस्त गतिविधियों की सूचना भी ऑनलाइन ही देनी होगी। इसके लिए उन्हें अनिवार्य रूप से अपने स्मार्टफोन में ‘प्रेरणा’ एप डाउनलोड करना होगा। अभी तक प्रयोग के तौर यह योजना प्रदेश के सिर्फ तीन जिलों में चल रही थी।

इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान की ओर से लखनऊ में एक कार्यशाला हुई। इसमें सभी जिलों के बीएसए और जिला समन्यवकों को बुलाया गया था। परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी को आनलाइन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। बीएसए जय सिंह ने इस सिलसिले में बुधवार को सभी खंड शिक्षाधिकारियों की बैठक बुलाकर पूरे योजना की जानकारी दी। एप से मु्ख्य रूप से उपस्थिति और मिड डे मील की जानकारी ली जाएगी। शिक्षक अकेले और ग्रुप में फोटो खींच कर एप्प के माध्यम से अपलोड करेंगे। मिड डे मील ग्रहण करते हुए विद्यार्थियों की फोटो भी रोज भेजनी होगी। अगर एक बार सभी विद्यार्थियों की फोटो नहीं आती है तो दो बार में अलग-अलग खींची जाएगी।

पोर्टल पर दर्ज होगा सभी विवरण
शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने, कार्यमुक्त होने, वेतन वितरण, सेवा पुस्तिका, अवकाश विवरण, परिवार और नामांतरण, तबादला आदेश, पदोन्नति और नियुक्ति आदेश, वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन दर्ज करने की व्यवस्था को भी आनलाइन कर दिया गया है। इसके लिए पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल कैसे काम करेगा? इसका प्रेजेंटेशन कार्यशाला में किया गया था। जेम पोर्टल के माध्यम से स्वेटर की खरीद होगी। स्थानीय स्तरीय पर किसी प्रकार की खरीददारी नहीं होगी।

15 से 20 सितंबर को होगी लर्निंग आउटकम की परीक्षा
विद्यार्थी ने पढ़ाई के दौरान कितना सीखा इसको जांचने के लिए 15 से 20 सितंबर को लर्निंग आउटकम की परीक्षा होगी। परीक्षा में कक्षा 5 से आठ तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा लेने के लिए शासन से आर्थिक मदद मिलेगी।

आनलाइन उपस्थिति का शिक्षकों ने किया विरोध
शिक्षकों का कहना है कि एप के माध्यम से उपस्थित लेना अव्यवहारिक है। ग्रामीण अंचल के स्कूलों नेटवर्क की समस्या रहती है। यह व्यवस्था शिक्षकों पर अविश्वास करने जैसा है। निजी मोबाइल से किसी का फोटो खींचना निजता का उल्लंघन है।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

#incredibleINDIA, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #PetrolPrice, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews

Exit mobile version