वकीलों की हड़ताल जारी, बैनामे होंगे पर न्यायिक कार्य रहेगा ठप

गाजियाबाद:- 29 अक्टूबर को जिला जज की अदालत में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ वकीलों का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। चार नवंबर से शुरू हुई हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही, जिसमें वकीलों ने कचहरी के बाहर सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 12 से 2 बजे तक दो घंटे चले इस प्रदर्शन से शहर में भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए।
वकील इस समय जिला जज अनिल कुमार के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं। सोमवार को हुए इस प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने मंगलवार को जिला जज का पुतला जलाने की घोषणा की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में वकील लाठीचार्ज के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, बार सचिव अमित नेहरा ने यह साफ किया कि जब तक जिला जज को हटाया नहीं जाता, हड़ताल जारी रहेगी और आंदोलन का दायरा लगातार बढ़ेगा। इसके लिए 16 नवंबर को एक महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के वकील भाग लेंगे।
इस बीच, मंगलवार से गाजियाबाद के तहसील क्षेत्र में संपत्ति की रजिस्ट्री का काम फिर से शुरू हो जाएगा, लेकिन न्यायिक कार्य में कोई राहत नहीं मिलेगी। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश त्यागी ने बताया कि न्यायालय में वकील उपस्थित नहीं होंगे, हालांकि, बैनामे और रजिस्ट्री के कार्य जारी रहेंगे। एक सप्ताह से बंद पड़े रजिस्ट्री के काम में भी मंगलवार से शुरुआत होगी।
Exit mobile version