मेरठ पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही में आज थाना परतापुर और थाना टीपीनगर में कैमिकल से नकली पैट्रोल बनाकर बेचने वाले अवैध कारोबार पर छापेमारी की गई। यहाँ पुलिस द्वारा लाखों लीटर कैमिकल और उससे निर्मित नकली पैट्रोल व अन्य सामग्री बरामद की गई। इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आईजी की रिपोर्ट पर डीजीपी ओपी सिंह ने थाना टीपीनगर और थाना परतापुर के एसएचओ को निलंबित करने के आदेश किए हैं।
आईजी रेंज आलोक कुमार सिंह ने बताया कि नकली पेट्रोल से पंप सेट व ट्रैक्टर आदि उपकरण खराब होने तथा जबरदस्त प्रदूषण होने के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने गुप्त तरीके से जांच कराई और सूचनाएं संकलित कराई। संकलित सूचना के आधार पर बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम के साथ नकली पेट्रोल बनाने वाले कारखाने पर छापा मारा गया। पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। गणपति पैट्रोल कैम, पारस कैमिकल फैक्ट्रियों से लाखों लीटर केमिकल से निर्मित नकली पैट्रोल व अन्य सामग्री बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0स0 565/19 धारा 420 आईपीसी व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम व मु0अ0स0 566/19 धारा 420 आईपीसी व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम में थाना परतापुर जनपद मेरठ पर पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारा थिनर आदि कैमिकल का लाइसेंस है जिस पर हम विभिन्न जगह से कैमिकल मंगाकर भूमिगत टैंक बनाकर उसमें कैमिकल स्टोर करते हैं तथा आवश्यकता के अनुसार कैमिकल में रंग मिलाकर नकली पैट्रोल तैयार करते हैं। मांग के अनुसार विभिन्न राज्यों में पैट्रोल पंपों पर कैंटर द्वारा सप्लाई करते हैं। कैमिकल अन्य सामग्री की कीमत करीब 38 रुपए प्रति लीटर पड़ती है। जिसको हम पैट्रोल के दाम में बेचते हैं। ये काम हम लोग कई वर्षों से कर रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुकों के नाम राजीव जैन (पारस कैमिकल) श्वेत सागर, उमेश, तफीराम, प्रदीप गुप्ता (गणपति पैट्रो कैम), आकाश प्रकाश, रविंद्र कुशवाहा, राजवीर और राजकुमार हैं। इन अभियुक्तों से बरामद सामान में दो लाख दस हजार लीटर कैमिकल, दस हजार लीटर नकली निर्मित पैट्रोल, तीन किलो रंग, एक कैन्टर नंबर UP15DT-5985 शामिल हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
#incredibleINDIA, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #PetrolPrice, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews, #ChandraYaaan2