उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 9 से 12 तक के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 सितंबर तक बढ़ाएगा। स्कूलों के अनुरोध पर छात्रहित में बोर्ड प्रस्ताव तैयार कर रहा है जो स्वीकृति के लिए बोर्ड के पदेन सभापति और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजा जाएगा और अनुमति मिलने के बाद तारीख बढ़ाई जाएगी।
2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त को बीत गई। अब तक हाईस्कूल के तकरीबन 29 लाख और इंटर के 26 लाख छात्र-छात्राओं का आवेदन हो चुका है। वहीं कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण की आखिरी तारीख 25 अगस्त है।
निजी स्कूलों के प्रबंधक फोन कर के, पत्र लिखकर एवं जनप्रतिनिधियों से फोन करवाकर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़वाने का अनुरोध कर रहे हैं। कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति होने के कारण भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने पर विचार हो रहा है।
प्रदेश के 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 5 अगस्त थी। पिछले साल 2018-19 सत्र में कक्षा 9 में 2966345 और 11 में 2279563 (कुल 5245908) विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। यही छात्र-छात्राएं 2020 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
#incredibleINDIA, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #PetrolPrice, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews, #ChandraYaaan2