हरियाणा सरकार द्वारा हथिनी कुंड बैराज से करीब पौने नौ लाख क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़े जाने से यमुना का जल स्तर बढ़ गया। मंगलवार शाम तक इसमें और अधिक पानी आने की आशंका है। इससे गाज़ियाबाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
यमुना के किनारे बसे लोनी के निचले इलाकों के गांव में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। एसडीएम प्रशांत तिवारी ने सोमवार को गांव पचायरा, सूंगरपुर, हरमपुर, अलीपुर, बदरपुर, नौरसपुर आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी।
एसडीएम ने बताया कि करीब 30 हजार कट्टे मिट्टी के अलग-अलग स्थानों पर लगवाए हैं। वहीं, पानी को रोकने के लिए बड़े-बड़े पत्थर भी रखवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में चेतावनी के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। वहीं, लोगों को आपातकालीन नंबर भी दिए गए हैं। प्रशासन ने पुलिस, सिंचाई विभाग और लेखपालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post