कपिल मिश्रा ने “आधिकारिक रूप” से किया भाजपा में प्रवेश, केजरीवाल को बताया समुद्री डाकू

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित बागी विधायक कपिल मिश्रा आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। बीजेपी के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी, सतीश उपाध्याय और विजय गोयल की मौजूदगी में कपिल मिश्रा ने बीजेपी की सदस्‍यता ली। कपिल के साथ ही आम आदमी पार्टी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रिचा पांडे भी बीजेपी में शामिल हुईं।

बीजेपी में शामिल होते ही कपिल मिश्रा ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। कपिल ने कहा, ‘समुद्र के डाकू हैं। केजरीवाल जी को किसी डाकू से कम मत समझना। गुप्ता टैंट हाउस से ही उनकी 70 सीटें आ सकती हैं। दिल्ली की जनता नहीं देगी। मुझे गर्व है कि उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में मोदी जी के लिए अभियान चलाया, हां ये बात सही है।’

कपिल मिश्रा ने कहा, ‘बहुत ही भावुक पल है मेरे लिए, दिल से आभारी हूं। केजरीवाल भ्रष्ट सरकार से लड़ने आए थे, अन्ना जी के साथ थे तो उसूल अलग थे। अब चिदंबरम और सिब्बल दिल्ली सरकार के वकील हैं। इन्‍होंने पूरा यूटर्न लिया है। डीटीसी कर्मचारियों से मिलिए, ऑटो वालों की हालात देखिए। छल कपट करने से भी नहीं चूकते ये लोग। मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं ताकि मैं भारत माता की जय कह सकूं। दिल्ली को विकास की दिशा में चलाने की जरूरत है। ‘

आपको बता दें कि आप से बागी हुए विधायक कपिल मिश्रा की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। जिसके खिलाफ कपिल ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका डाली हुई है। कपिल ने दिल्‍ली विधानसभा अध्‍यक्ष पर ‘लॉ ऑफ नेचुरल जस्टिस’ के खिलाफ जाकर निर्णय सुनाने का आरोप भी लगाया है। “आप” के मुखिया अरविंद केजरीवाल के साथ तल्‍खी को लेकर कपिल मिश्रा कई बार चर्चाओं में रह चुके हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने कई बार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। कुछ दिन पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने की भी बात कही थी।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

#incredibleINDIA #BreakingNews #Ghaziabad #HamaraGhaziabad #indian #india #follow #instagram #NewIndia

Exit mobile version