गाज़ियाबाद वासियों के लिए खुशखबरी, अब कौशांबी से पकड़ें काठमांडू के लिए बस

गाज़ियाबाद के निवासियों के लिए एक खुशखबरी है। कौशांबी बस डिपो से नेपाल के काठमांडू के लिए बहुत जल्द बस सेवा शुरू की जाएगी। यह बस दोनों देशों की ओर से बारी-बारी से रोटेशन के तर्ज पर चलाई जाएगी। इसका फायदा पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को भी होगा। यूपी रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से नेपाल के लिए बस सेवा शुरू करने की डिमांड थी।

यूपी रोडवेज के रीजनल मैनेजर एके सिंह ने बताया कि नेपाल के एक एनजीओ को नेपाल सरकार ने इस बस को चलाने के लिए रजामंदी दी है। इस संबंध में यूपी रोडवेज का एनजीओ के साथ अनुबंध भी हो गया है। बस का किराया और टाइमिंग को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इसकी वजह से यह बस सेवा शुरू नहीं हो पा रही है।

आपको बता दें कि काठमांडू से कौशांबी बस स्टेशन की दूरी करीब 1200 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में करीब 22 घंटे का समय लगता है। एक बस को रोजाना कौशांबी से रवाना किया जाएगा। इस सेवा में वातानुकूलित बस को लगाया जाएगा।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

#BreakingNews #Ghaziabad #HamaraGhaziabad #indian #india #follow #instagram #NewIndia

Exit mobile version