सिल्वर लाइन प्रेस्टीज़ स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस

आज सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में 73वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने देश प्रेम से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के चेयरमैन सुभाष जैन व डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया साथ ही राष्ट्रगीत वन्दे मातरम तथा राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत ‘‘जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान’ प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र देवगोगिया ने देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण स्वरचित कविता प्रस्तुत की।

अंत में विद्यालय के चेयरमैन सुभाष जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें देश का सजग प्रहरी बताया तथा देश के विकास में अपना यथा सम्भव योगदान देने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुभाष जैन, डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर, वाइस प्रिंसिपल डॉ. मंगला वैद्य, नमन जैन, कविनगर व नेहरूनगर शाखा की वाइस प्रिंसिपल कविता सरना तथा हेडमिस्ट्रेस रेनू चोपड़ा व समस्त शिक्षणगण उपस्थित थे।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

#BreakingNews #Ghaziabad #HamaraGhaziabad #indian #india #follow #instagram #NewIndia #Article370 #JammuKashmirWithIndia #IndependenceDay2019 #स्वतंत्रतादिवस

Exit mobile version