रक्षा बंधन यानी 15 अगस्त (शुक्रवार) को गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच चलने वाले दैनिक ट्रेन यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर गाजियाबाद तथा अलीगढ़ के बीच दैनिक स्पेशल ईएमयू रेलगाड़ी का अतिरिक्त संचालन होगा और ट्रेनें कुल 10 फेरे लगाएंगी।
- रेलवे गाजियाबाद तथा अलीगढ जंक्शन के बीच ईएमयू स्पेशल नं0- 04442/04441 लगाएगी।
- रेलगाड़ी संख्या 04442 गाजियाबाद-अलीगढ जं0 ईएमयू स्पेशल रेलगाड़ी गाजियाबाद से पूर्वाह्न 10.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.15 अलीगढ़ जंक्शन पहुंचेगी।
- वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04441 अलीगढ जंक्शन-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल अलीगढ़ से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 03.40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।
- दोनों दिशाओं में यह रेलगाड़ी दिनांक 14.08.2019 से 18.08.2019 तक प्रतिदिन चलेगी।
- 04442/04441 गाजियाबाद-अलीगढ़ जंक्शन-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल मार्ग में मारीपत, दादरी, बोड़ाकी हॉल्ट, अजयाबपुर, दनकौर, बैर, चोला, गंगरौल, सिकन्दरपुर, खुर्जा, कमालपुर, डांवर, सोमना, कुलवा तथा मेहरावल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
#BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #VishalPandit, #indian, #india, #follow, #instagram, #NewIndia, #Article370, #JammuKashmirWithIndia