एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद में चल रहे कार्यक्रम “छात्र परिचय सम्मेलन” के अन्तर्गत छात्रों द्वारा वृक्षारोपण कराया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा संस्थान में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाये गये। कार्यक्रम के दौरान प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंतन भी किया गया तथा छात्रों ने प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया एवं भविष्य में अधिक से अधिक पेड़ लगाने, उनकी देखभाल करने तथा समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का भी प्रण लिया।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” गतिवधि का भी आयोजन किया गया। इस गतिविधि में छात्रों ने अनुपयोगी व खराब समान से कई उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया। कार्यक्रम के माध्यम से उत्पादों को पुनः प्रयोग में लाने के लिए बढ़ावा दिया गया।
अन्य कार्यक्रमों में छात्रों के लिए कारपोरेट वार्ता का भी आयोजन किया गया। इस वार्ता में छात्रों ने कारपोरेट जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अनुभवों का लाभ उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आज के समय में प्रयोग की जा रही तकनीक तथा भविष्य में आने वाले बदलावों पर भी चर्चा की गई।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad