आवासीय क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियाँ प्रतिबंधित होने के बावजूद गाज़ियाबाद के नेहरूनगर सेकेंड-ई में हिदुस्तान मार्बल नाम से दुकान काफी दिनों से चलाई जा रही थी। जिसके चलते जीडीए ने बीते दिनों इस दुकान को सील कर दिया था। जबकि इसी दौरान नेहरूनगर के सेकेंड-एफ में दो निर्माणाधीन दुकानों को नक्शा न पास होने की वजह से सील किया गया था।
वहीं, पांच अगस्त को निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता परशुराम ने पाया कि दुकानदारों द्वारा उनके दुकानों की सीलें तोड़ी जा चुकी हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए जीडीए ने तीनों दुकनकारों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
Discussion about this post