एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद में चल रहे कार्यक्रम “छात्र परिचय सम्मेलन” के अन्तर्गत छात्रों को स्वरोज़गार व कुशल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीपक श्रीनिवास एवं रोशित गोपीनाथ थे। दीपक श्रीनिवास ने छात्रों को नये उत्पाद को पेटेन्ट कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया व रोशित गोपीनाथ ने छात्रों को नया उद्योग लगाने, उससे जुड़े जोखिम व रोज़गार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान में जारी अन्य कार्यक्रमों में नये छात्रों को कॉलेज में विभिन्न क्लबों के माध्यम से चल रही सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। छात्रों में फोटोग्राफी, थियेटर, नृत्य, एन.एस.एस. व फिल्म क्लबों के लिए विशेष उत्साह दिखाई दिया।
छात्रों में मानवीय संवेदनाओं व मानव मूल्यों को विकसित करने के लिए विशेष व्याख्यान भी आयोजित किये जा रहे हैं तथा छात्रों को सही समझ, सुविधाओं का प्रभाव, मानव में अमानवीय व्यवहार तथा शिक्षा में इनके महत्व आदि के बारे में बताया जा रहा।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad