गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अस्थि विसर्जन तीर्थनगरी ब्रजघाट में गंगा नदी में किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं समेत क्षेत्रीय सांसद, विधायक और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गुरुवार को गढ़ स्थित पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस में पंडितों ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुत्री डा. बांसूरी स्वराज ने पूजा, जबकि उनके पति कौशल स्वराज भी मौजूद रहे। इसके बाद नौका द्वारा बीच गंगा में अस्थि विसर्जन किया गया। इसके बाद गऊ ग्रास कराया गया।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशू मित्तल, प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, मेरठ-हापुड़ सांसद डा. राजेंद्र अग्रवाल, गढ़ विधायक कमल मलिक, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, हापुड़ के भाजपा जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. नीलम, महामंत्री पिंकी त्यागी आदि समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और जनता के लोग मौजूद रहे। इसके अलावा डीएम अदिति सिंह, हापुड़ एसपी डा. यशवीर सिंह, हापुड़ एएसपी सर्वेश मिश्रा, बुलंदशहर के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव आदि रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post