लीलावती फाउंडेशन सोसायटी की ओर से प्रताप विहार स्थित लीलावती पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रथम प्रतिष्ठा सम्मान समारोह में शहर की पांच विभूतियों को स्वर्गीय सेवाराम बग्गा प्रतिष्ठा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में दूरदराज से आये नामचीन कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध किये रखा। डिस्ट्रिक्ट रूरल डवलपमेंट एजेंसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएन दीक्षित इसमें मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता सेवाराम फाउंडेशन सोसायटी की चेयरपर्सन-महासचिव इंदुबाला बग्गा ने की। यह कार्यक्रम लीलावती पब्लिक स्कूल के संस्थापक सेवाराम बग्गा के 82वें जन्मोत्सव पर आयोजित किया गया।
सम्मानित होने वाली विभूतियों में सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुंअर बेचैन, पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रकाश गोयल, भातखंडे संगीत महाविद्यालय के संस्थापक संगीतशास्त्री पंडित हरिदत्त शर्मा,प्रसिद्ध गीतकार-संगीतकार रवि चोपड़ा और पीसीएस-जे में यूपी टॉपर आकांक्षा तिवारी थे। इन्हें सम्मान पत्र व गुलदस्ते भेंटकर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत सुपरिचित कवयित्री वंदना कुंअर रायजादा ने अपने सुमधुर कंठ से मां शारदे की वंदना प्रस्तुत करके की।
इसके बाद ओज के प्रसिद्ध कवि हापुड़ से पधारे डाॅ. अनिल वाजपेयी ने अपनी कविताओं से सबके दिलों में चेतना का संचार किया। डॉ. कुंअर बेचैन की कविताओं को सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो गये। रवि चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्मों में लिखे गीतों को सुनाकर सब को खूब लुभाया। सुपरिचित कवि बीएल बत्रा अमित्र व बाबा कानपुरी ने अपनी कविताओं से खूब समां बांधा। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन डॉ. चेतन आनंद से किया। उन्होंने अपनी अनेक रचनाओं व मुक्तकों से देर तक लोगों को बांधे रखा। कवयित्री वंदना कुंअर रायजादा की गजलों, गीतों व मुक्तकों को श्रोताओं ने जमकर सराहा।
समारोह में गौतम कपूर, मनोज गोस्वामी, अशोक तुली, राजीव सतीजा, आनंद मनचंदा, हरीश वर्मा, मुकेश गर्ग, लोकतंत्र रक्षा सेनानी महबूब लारी, जमीर अहमद, बेटी रक्षादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सिद्दीकी, नीरू बग्गा, प्राची बग्गा, अमित बग्गा, तरुण शर्मा, भानु सिसौदिया, सिंहराज, संजय, अमित, सुभाष लखानी, दिनेश बग्गा आदि उपस्थित थे। अंत में लीलावती फाउंडेशन सोसायटी के अध्यक्ष संजय बग्गा ने सभी आगंतुकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया और घोषणा की कि हर साल सोसायटी सेवाराम बग्गा के जन्मोत्सव पर शहर की दस विभूतियों का सम्मान किया करेगी।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad