केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत को तत्काल सुधारने के लिए कदम उठाने की योजना बनाई है। प्राइवेट डेटा ग्रुप सीएमआईई के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर में सुस्ती तथा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही है और जुलाई में बेरोजगारी दर में साल दर साल आधार पर दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र सरकार उद्योगपतियों से मुलाकातें कर रही है और अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठाएगी।’
वित्त मंत्री ने कहा, ‘विदेशी मुद्रा में कर्ज जुटाने के लिए केंद्र सरकार विदेश में कब और कितनी मात्रा में सरकारी बॉन्ड जारी करेगी, इसपर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।’ उन्होंने कहा कि वह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की किसी भी समस्या को सुनने के लिए तैयार हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post