नेशनल हाइवे 24 पर स्थित लग्ज़रिया एस्टेट के निवासियों ने आज बिल्डर अग्रवाल एसोसिएट के खिलाफ प्रदर्शन किया। आदित्य वर्ल्ड सिटी की इस सोसायटी के निवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के कारण बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर गया है जिससे इस बहुमंजिला इमारत की नींव को भी खतरा पैदा हो गया है।
आपको बता दें कि इस बहुमंजिला सोसायटी की मेंटीनेंस अभी भी बिल्डर के पास ही है। निवासियों का कहना है कि बेसमेंट में पानी भरने और सीपेज की समस्या के बारे में वे पिछले 2 सालों से शिकायत कर रहे हैं मगर बिल्डर के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बेसमेंट में पानी भरने के कारण यहाँ गाड़ियाँ खड़ी करना भी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं, जलभराव के चलते डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियाँ भी फैलने का खतरा बना हुआ है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad