गाज़ियाबाद के वार्ड 39 में आज हरियाली तीज पर वृक्षारोपण कर उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब गाज़ियाबाद – संस्कार वार्ड और लायंस क्लब गाजियाबाद – समर्पण का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम भाटिया रोड पर सड़क किनारे 110 विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव और वार्ड 22 के पार्षद रजनीश चौधरी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लायंस क्लब गाजियाबाद संस्कार के अरुण मित्तल तथा उनके क्लब के सभी सहयोगी, वर्ल्ड लायंस क्लब गाजियाबाद समर्पण की अध्यक्षा आँचल लव व उनके क्लब के विशेष सहयोगी उपस्थित थे। यहाँ भाटिया रोड और आनंद विहार के सभी गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में पेड़ लगाकर विशेष सहयोग दिया और संकल्प लिया कि इन पेड़ों को जीवित रखने में वे सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर आनंद विहार आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विष्णु दत्त गुलमोहर एनक्लेव आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत एवं नगर निगम से विशेष रूप से अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, चीफ अकाउंट ऑफिसर अरुण मिश्रा, सिटी जोन के जोनल प्रभारी सुधीर शर्मा तथा नगर निगम सिटी जोन के जेई दिनेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad