डाकियों की लापरवाही से 400 लोगों के ड्राइविंग लाइसेन्स वापस

गाज़ियाबाद में डाकियों की लापरवाही से लोगों के लाइसेंस वापस लौट गए। इन सभी लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था। सभी के कार्ड स्पीड पोस्ट व डाक विभाग के माध्यम से लोगों के घर पहुंचने थे। जिले के 400 से अधिक लोगों के लाइसेंस उनकेपास तक नहीं पहुंचे। बताया गया कि सिस्टम की लापरवाही से लोगों को दिक्कत हुई है।

बता दें कि आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाइसेंस को डाक के माध्यम से भेजा जाता है। अधिकतर लोगों को लाइसेंस मिल जाते हैं, लेकिन 400 से अधिक लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस उनके पास तक नहीं पहुंचे। उन लाइसेंस को डाकियों ने विभाग को वापस भेज दिया है।

उन्होंने रिपोर्ट में लिखा है कि इन लोगों के घर नहीं मिले हैं और न ही इनसे संपर्क हो पाया है। अब परिवहन विभाग का सिरदर्द बढ़ गया है। एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह ने बताया कि जिन 400 लाइसेंस को वापस किया गया है, उन्हें मंगाया जा रहा है। रिकॉर्ड से नंबर निकालकर ऐसे लोगों से संपर्क किया जाएगा, जिससे सभी को लाइसेंस मिल सकें।

विभाग का मानना है कि डाकिया लाइसेंस लेकर गया, किसी कारण से पता गलत अंकित हो गया या लाइसेंस धारक ने मकान बदल दिया। ऐसी स्थिति में लोगों को लाइसेंस नहीं मिल पाए हैं। डाकियों ने ऐसे लोगों को कॉल करके संपर्क नहीं किया। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि विभाग ऐसे लोगों को कॉल करके लाइसेंस उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के पास तीन महीने बाद भी लाइसेंस नहीं पहुंचा है। वह विभाग में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिससे सभी को समय रहते लाइसेंस मिल सके।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version