कल से आँगनवाड़ी, आशा बहनें घर-घर जाकर बताएंगी मां के दूध के फायदे

गाज़ियाबाद। एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन होगा। स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से अधिक से अधिक माताओं को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रसव के दौरान अस्पताल में ही माता-पिता की काउंसिलिग की जाएगी। इसके अलावा आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर स्तनपान सहायता समूहों का गठन होगा, जो घर-घर जाकर माता और पिता, दोनों की काउंसलिग करते हुए स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान स्तनपान के प्रति जागरूकता अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएमओ ने बताया कि इस बारे में निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक का पत्र भी आया है।

सीएमएस महिला अस्पताल की डॉ दीपा त्यागी ने बताया कि प्रसव के एक घंटे के अंदर बच्चे को स्तनपान कराना जरूरी होती है। मां का पहला गाढ़ा दूध बच्चे के विकास के लिए टीके का काम करता है। इससे बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version