गाज़ियाबाद। जीडीए के आवंटियों को अब बकाया राशि जमा कराने की समयसीमा बताने के साथ विस्तृत डाटाबेस रखने के लिए जीडीए का नया सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है। अगस्त के मध्य में ब्योरा फीड करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सॉफ्टवेयर काम करना शुरू कर देगा।
सॉफ्टवेयर में सभी आठों जोन की संपत्तियों में किन-किन लोगों पर बकाया है, उसका पूरा रिकॉर्ड रहेगा। सॉफ्टवेयर के शुरू होने से हर माह जिन संपत्तियों की किस्त जमा करने की ड्यू-डेट होगी या फिर अन्य बकाया जमा करने की, उनको सॉफ्टवेयर के जरिए एसएमएस भेजकर सूचित किया जाएगा। ऐसे में लोग पहले ही बकाया जमा करने को लेकर सचेत हो सकेंगे। सॉफ्टवेयर के शुरू होने से आवंटियों को तो राहत मिलेगी ही, दूसरी ओर जीडीए को अपनी बकाया वसूली में राहत मिलेगी। जीडीए के बकाया से जुड़े नए सॉफ्टवेयर के लिए संपत्ति विभाग से सभी आठ जोन की संपत्ति बकाए की विस्तृत जानकारी लेकर ब्योरे को फीड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।