छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बादली में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम रौशन कुमार है। जवान सीआरपीएफ की 195 बटालियन में तैनात था। वह बुधवार को सुबह गश्त से लौट रहा था तभी नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी धमाके की चपेट में आ गया।
यह घटना दंतेवाड़ा के सातधार मालेवाहि कैंप के पास हुई। नक्सलियों ने सीआरपीएफ के पुस्पाल कैंप से 700 मीटर दूर प्रेशर आइईडी लगा रखी थी, जिसपर सीआरपीएफ के जवान रौशन कुमार का पैर पड़ गया और धमाके में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि इससे पहले गढ़चिरौली में एक मई को नक्सलियों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाकर एक IED ब्लास्ट किया था। इस हमले में सी-60 फोर्स के 15 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post