बम बम भोले के जयकारों से गूंजा दूधेश्वर नाथ मंदिर

मंगलवार को दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही कांवड़ियों ने त्रयोदशी का जल चढ़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान पूरा मंदिर बम-बम भोले के जयकारों से गुंज उठा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर में डीएम अजय शंकर पांडेय समेत एसएसपी सुधीर कुमार सिंह सहित अनेक प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। कांवड़ियों के अलावा आम लोगों ने भी भगवान शिव को जल चढ़ाया।

सुबह 5.46 बजे त्रयोदशी लगते ही सबसे पहले मंदिर के महंत नरायण गिरी ने एतिहासिक शिवलिंग पर विधिपूर्वक जल चढ़ाया। शिवलिंग को पंचगव्य से स्नान कराने के बाद बेलपत्र, फल, फूल चढ़ाया। इसके बाद विधिवत भगवान की श्रृंगार आरती की गई। इसके बाद कावड़ियों ने बोल बम के जयघोष के साथ जल चढ़ाना शुरू किया। यह सिलसिला दिनभर चला।

इसके बाद दोपहर 2.49 बजे से चतुर्दशी का जल चढ़ना शुरू हो गया। इस मौके पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। मंदिर परिसर में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को बैठने के लिए विशेष कैंप बनाया गया था।

 

 

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version