उन्नाव रेप कांड – नींद से जागी भाजपा, कुलदीप सेंगर को किया पार्टी से निलंबित

उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार की सड़क दुर्घटना की साज़िश की सुई लगातार बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की तरफ घूमती नज़र आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़िता के चाचा की शिकायत पर कुलदीप सिंह सेंगर समेत अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज़ कर लिया, लेकिन पीड़ित परिवार और विपक्ष की मांग के चलते आज बीजेपी ने उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ज़ी न्यूज़ से हुई बातचीत में कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर पर पार्टी कड़ी कार्रवाई कर चुकी है। कुलदीप सिंह सेंगर को पहले भी पार्टी से निलंबित किया गया था और उनके निलंबन को हम जारी रखेंगे। कुलदीप सिंह सेंगर का अब बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है, कानून अपना काम करेगा।

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सीबीआई दोनों मामले की जांच करेगी और जो दोषी होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्यवाई होगी। यूपी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है। वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है तो इस पर राजनीति कर रहे हैं। यह एक दु:खद घटना है, जिसे लेकर बीजेपी सरकार बेहद संवेदनशील है।

उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे मामले में नया मामला सामने आया है। हादसे से पहले रेप पीड़िता और उसकी मां ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्हें आरोपी के गुर्गों के द्वारा मिल रही धमकियों का जिक्र किया गया है। पत्र के जरिए पीड़िता की मां और पीड़िता ने एक बार फिर इंसाफ की गुहार लगाई है। ये पत्र 12 जुलाई को लिखा गया है, इस पत्र में पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपियों द्वारा सुलह न करने पर जेल भिजवाने की धमकी का जिक्र किया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि 7 जुलाई 2019 को आरोपी शशि सिंह के पुत्र नवीन सिंह, विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सिंह सेंगर, कुन्नू मिश्रा और दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर आकर धमकी दी गई। पत्र में सुलह न करने की स्थिति में फर्जी मुकदमे में फंसाकर सभी को जेल भेजने की धमकी दी गई।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version