गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अधिकारी दो अगस्त को तुलसी निकेतन के पुनर्निर्माण के संबंध में आवंटियों से वार्ता करेंगे। वार्ता में विधायक और स्थानीय पार्षद की मदद से पुनर्निर्माण की रणनीति से आवंटियों को अवगत कराया जाएगा।
मामले को लेकर जीडीए ने एक प्रपत्र तैयार किया है। इसे आवंटियों के बीच बांटा जाएगा। जिसमें आवंटियों को बताना होगा कि वे यहाँ कितने सालों से रह रहे हैं। साथ यह भी पता लगाया जाएगा कि यहाँ मूल आवंटी, पावर ऑफ अटॉर्नी धारक और किराएदार कितने रह रहे हैं।
बता दें, तुलसी निकेतन में 2292 ईडब्ल्यूएस और एलआइजी फ्लैट हैं, जो जर्जर हो चुके हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया के सर्वे में पुष्टि होने पर पुनर्निर्माण की योजना बनाई गई थी। जीडीए अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में पार्क और कॉमर्शियल एरिया को ध्वस्त कर वहां पहले चरण का 1200 फ्लैट का पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा। यह कार्य पूरा होने के बाद उसमें परिवारों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में बचे हुए फ्लैट बनाए जाएंगे। उनमें बाकी लोगों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad