कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली-मेरठ रोड (एनएच-58) मेरठ के बाद अब गाज़ियाबाद में भी वन-वे कर दिया गया है। गाज़ियाबाद की सीमा में वन-वे शुक्रवार यानी आज से किया जाना था, लेकिन कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार से ही इसे लागू कर दिया गया।
वहीं, मेरठ रोड पर रोडवेज बसों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब बसें डायवर्जन प्लान के तहत अपने गंतव्यों तक पहुंचेंगी। आईजी व कमिश्नर 29 व 30 जुलाई को गाज़ियाबाद में हवाई पर्यवेक्षण करेंगे।
गाज़ियाबाद-मेरठ के बीच आवागमन के लिए एक ही लेन निर्धारित की गई है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दोनों लेन पर ही हल्के-भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ अनिवार्य सेवा तथा पास धारक वाहन ही चल सकेंगे। 31 जुलाई तक मुरादनगर पाइप लाइन व टीला मोड लोनी के बीच आवागमन बंद कर दिया गया है।