गाज़ियाबाद में बृहस्पतिवार (25 जुलाई) को सुबह डीएम अजय शंकर पांडे व एसएसपी ने सुधीर कुमार सिंह ने सिविल डिफेंस के सहयोग से मेरठ तिराहे पर बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर पूरी तरह प्लास्टिक फ्री होगा और इसमें स्टील के बर्तन इस्तेमाल किए जाएंगे। इसमें सिविल डिफेंस के 100 से अधिक पदाअधिकारी व यातायात पुलिस के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। साथ ही शिव भक्त कांवड़ियों को शिविर में मेडिकल सुविधाएं और यातायात संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर नगरायुक्त दिनेश चंद्र सिंह, एडीएम सिटी शैलेन्द्र कुमार, एसपी सिटी श्लोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन, महेश कुमार जादौन, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।