बिजली विभाग बकायेदारों पर कसेगा शिकंजा, होगी बड़ी कार्रवाई

गाज़ियाबाद। शहर में तीन माह और ग्रामीण क्षेत्र के छह माह से बकाया बिजली बिल जमा न कराने वाले बकायेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। विद्युत विभाग दस हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। उनके कनेक्शन काटने व वसूली के लिए टीमों का गठन भी कर लिया गया है। बिजली विभाग के मुताबिक, निजी उपभोक्ताओं के अलावा सरकारी विभागों पर भी 17 करोड़ से अधिक का बकाया है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. (पीवीवीएनएल) ने तीन माह से अधिक समय से बिल जमा न करने वाले एवं ग्रामीण क्षेत्र में छह माह से अधिक समय से 10 हजार से अधिक की बिल भुगतान न करने वालों की सूची तैयार की है। इसमें शहरी क्षेत्र के 10 हजार से अधिक के 10594 उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का 49 करोड़ 32 लाख 33 हजार रुपया बकाया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल के 9460 उपभोक्ताओं पर 24 करोड़ 74 लाख 41 हजार रुपया बकाया है। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा बकायेदारों की सूची में मोदीनगर और मुरादनगर डिवीजन पहले पायदान पर है। यहां 3796 उपभोक्ताओं पर 11 करोड़ 43 लाख 94 हजार रुपये बकाया हैं। सरकारी विभागों में 17 करोड़ से अधिक का जून माह तक का बकाया है। इनके खिलाफ वसूली और डिस्कनेक्शन के लिए टीमों का गठन कर कार्रवाई की योजना तैयार की है।

चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि विद्युत बकाया की वसूली के लिए पीवीवीएनएल गंभीर है। प्रत्येक डिवीजन में शहरी व देहात क्षेत्र के बकायेदारों की सूची तैयार की गई है। इनसे वसूली के साथ ही डिस्कनेक्शन करने की कार्यवाही की जाएगी।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version