गाज़ियाबाद में लालकुआ स्थित आईएमएस कॉलेज में सोमवार को रोटरी क्लब साहिबाबाद चैप्टर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 100 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब साहिबाबाद के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष विदुर छारिया ने बताया कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा रोटरी ब्लड बैंक, वरदान हॉस्पिटल से बिना किसी डोनर के निः शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब साहिबाबाद के अन्य पदाधिकारी सुनील मल्होत्रा, सोनम वत्स, संदीप गर्ग, ललित खन्ना, गरिमा अग्रवाल और अजय सिन्हा आदि मौजूद रहें।
संस्थान के निदेशक प्रो. आलोक पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान एक अत्यंत पुनीत कार्य है तथा एक व्यक्ति के किये गए रक्तदान से तीन अमूल्य जीवन बचता है। रक्तदान से स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता और शाहिर में नए रक्त का संचार होते रहता है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad