विश्व कप 2019 में टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई। इसके बाद से ही टीम इंडिया का नया हेड कोच कौन होगा इस पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा। वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है कि नए हेड कोच को लेकर इस बार कप्तान विराट कोहली की मनमानी भी नहीं चलेगी।
पिछली बार जब पूर्व क्रिकेटर और टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया था तो विराट ने नए कोच को तय करने में दखल दिया था। टीम इंडिया ने आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। सेमीफाइनल में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ही रवि शास्त्री के रोल पर भी सवाल खड़े होने लगे।
ऐसे में बीसीसीआइ ने साफ कर दिया है कि विराट अब भारतीय टीम के हेड कोच के सलेक्शन प्रोसेस में दखल नहीं दे पाएंगे। हेड कोच की नियुक्ति करने का फैसला कपिल देव का होगा, जो सपोर्ट स्टाफ को नियुक्त करने वाले तीन दिग्गजों की टीम के मुखिया बनाए गए हैं। आखिरी फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपॉइंट की गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स यानी सीओए का होगा।
गौरतलब है कि, साल 2017 में अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच हुए मतभेदों के बाद कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विराट कोहली के कहने पर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने रवि शास्त्री को टीम का हेड कोच बनाया था।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post