गाज़ियाबाद से होकर गुजरने वाले काँवड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गाज़ियाबाद पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण डायवर्जन किए हैं जो इस प्रकार हैं –
भारी वाहनों के आवागमन संबंधी डायवर्जन की व्यवस्था
- दिल्ली से एनएच58 होकर मेरठ से मुजफ्फरनगर एवं हरिद्वार जाने वाले वाहन यूपी गेट, विजय नगर बाइपास, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (एनएच-9) पर डासना तिराहा, पिलखुवा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- बागपत जिले में पुरा महादेव मंदिर पर कावड़ियों के आवागमन को देखते हुए यातायात नियंत्रण हेतु दिल्ली एवं लोनी की ओर से सहारनपुर की ओर जाने वाले वाहन 22-07-19 को प्रातः 8 बजे से दिनांक 31-07-19 को रात्रि 20 बजे तक वजीराबाद पुल आऊटर रिंग रोड होते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग 01 पर सोनीपत एवं करनाल होते हुए सहारनपुर की ओर जा सकेंगे।
- दिल्ली-मथुरा-बदरपुर की तरफ से दिल्ली होकर बुलंदशहर की ओर आने वाले सभी वाहन गाज़ियाबाद न आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल व नोएडा मोड, जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रवेश कर एक्सप्रेसवे से होकर ग्रेटर नोएडा- कासना, श्यामनगर मंडी होते हुए सिकंदरबाद में जीटी रोड पर होकर बुलंदशहर की तरफ गंतव्य को जा सकेंगे।
- इसी प्रकार बुलंदशहर की ओर से गाज़ियाबाद होकर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाज़ियाबाद न आकर श्यामनगर मंडी होते हुए कासना-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर ओखला बैराज-डीएनडी फ़्ल्योवर एवं नोएडा मोड़ से दिल्ली जा सकेंगे।
- लोनी की ओर से आने वाले सभी वाहन भोपुरा बार्डर से दिल्ली में सीमपुरी-आनंद विहार-गाजीपुर चौराहा-यूपी गेट से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 (एनएच9) पर विजय नगर बाइपास होते हुए आत्माराम स्टील- हापुड़ चुंगी होकर गाज़ियाबाद में प्रवेश कर सकेंगे।
- गाज़ियाबाद से मोदीनगर आने व जाने वाले वाहन हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील, पिलखुवा से अववलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।
- गाज़ियाबाद से मुरादनगर आने व जाने वाले वाहन आत्माराम स्टील, पिलखुवा से अव्वलपुर, फरीदपुर होते हुए मोदीनगर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे। यद्यपि उपटोक अवधि में मेरठ से आने वाले सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, किन्तु यदि कोई भारी वाहन जनपद मेरठ की सीमा से मोदीनगर में प्रवेश करता है तो उसे राजचौपला, मोदीनगर से भोजपुर होते हुए हापुड़ की ओर जाएगा।
- पुराना बस अड्डा आने वाली बसों के अतिरिक्त सभी बसों व भारी वाहनों को दसना तिराहे से गाज़ियाबाद शहर की तरफ आने नहीं दिया जाएगा। उक्त सभी वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 (एनएच9) पर उतार कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मुरादाबाद की तरफ से आकर पंजाब व हरियाणा जाने वाले ईस्टर्न पेरीफ़ीरल एक्स्प्रेस वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
नोट – दिनांक 22-07-2019 को प्रातः 8 बजे से 31-07-2019 तक मोहननगर से लोनी-भोपुरा/ज्ञानी बार्डर सीमा चौकी एवं महाराजपुर बार्डर तक आने-जाने वाले भारी वाहनों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा तथा एनएच24 (एनएच9) से भारी वाहनों के लिए इंदिरापुरम रेड लाइट/काला पत्थर/सीआईएसएफ़ व इंदिरापुरम क्षेत्र में नीचे उतारने के लिए तथा संतोष मेडिकल कट से लिंक रोड होकर मेरठ तिराहा तक पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
एनएच58 पर हल्के वाहनों के आवागमन संबंधी डायवर्जन व्यवस्था
- हल्के वाहनों का आवागमन दिनांक 25-7-2019 को प्रातः 8 बजे से 31-07-2019 की रात्रि 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
- हल्के वाहन गाज़ियाबाद से मेरठ जाने वाले लेन (अपलेन) में दिनांक 22-07-2019 को प्रातः 8 बजे से दिनांक 25-07-2019 को प्रातः 8 बजे तक एक ही लेन में दोनों तरफ से हल्के वाहन (कार-मोटरसाइकिल) जनपद गाज़ियाबाद की सीमा में आवागमन कर सकेंगे किन्तु दिनांक 25-07-2019 की रात्रि से दिनांक 31-07-2019 की रात्रि तक उक्त मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित हो जाएगा।
- प्रतिबंधित अवधि में हल्के वाहन भी भारी वाहनों के लिए निर्धारित मार्गों पर ही चलेंगे।
- मुरादनगर पाइपलाइन मार्ग से टीला मोड़ लोनी की ओर से तथा टीला मोड़ लोनी की ओर से मुरादनगर पाइप लाइन मार्ग पर दिनांक 24-07-2019 की प्रातः 8 बजे से 31-07-2019 की रात्रि 8 बजे तक हल्के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- ईस्टर्न पेरीफ़ीरल मार्ग से आने वाले भारी वाहन जो मोदीनगर व गाज़ियाबाद की ओर जाने वाले वाहन दुहाई उतरकर एनएच 58 पर दिनांक 25-07-2019 की प्रातः 8 बजे से 31-07-2019 की रात्रि 8 बजे तक हल्के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिवान्धित रहेगा
गाज़ियाबाद नगर क्षेत्र में वाहनों के आवागमन/डायवर्जन की व्यवस्था
गाज़ियाबाद नगर क्षेत्र में दिनांक 25-07-2019 को प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक यातायात संबंधी परिवर्तन निम्न प्रकार रहेगा –
- गाज़ियाबाद नगर में आने वाली समस्त रोडवेज बसें/प्राइवेट यात्री बशोण को रोकने हेतु लालकुआ व हापुड़ चुंगी के पास सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास खाली पड़े मैदान में अस्थाई बस स्टैंड, गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा बनाए जाएंगे। यहाँ आने वाली बसें इसके आगे शहर में प्रवेश नहीं करेंगी। हापुड़ चुंगी चौराहे पर आने वाली बसें डासना पुल व आत्मा स्टील तिराहा होकर एनएच24 (एनएच9) के लिए आएँगी व जाएंगी।
- बुलंदशहर की ओर से आने वाले समस्त रोडवेज/प्राइवेट यात्री बसें लालकुआ पर बनाए गए बस स्टैंड से संचालित होंगी।
- गाज़ियाबाद शहर के अंदर आने वाले हल्के वाहनों को आवश्यकतानुसार भीड़ की स्थिति देखते हुए लालकुआ से चौधरी मोड़, अंबेडकर रोड होते हुए कैलिनवर्थ चौराहा (पुराना बस अड्डा) एवं साजन मोड़ से लोहा मंडी व विवेकानंद फ्लाईओवर होते हुए नेहरू नगर फ्लाईओवर से शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
- चौधरी मोड़ से घंटाघर की ओर जससीपुरा मोड़ तक तथा नया बस अड्डा से जससीपुरा मोड़ तक व गौशाला तिराहे तथा हापुड़ तिराहे से किसी भी वाहन के दुद्धेश्वरनाथ मंदिर की ओर आनेजने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
- रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमते राम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट, गंदा नाला की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को चौधरी मोड़ होते हुए भेजा जाएगा। इन वाहनों को दुद्धेश्वरनाथ मंदिर की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
- एएलटी फ्लाईओवर (सैक्टर 23 फ्लाईओवर) से मेरठ रोड पर किसी भी भारी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। इसी प्रकार संजय-गीता चौक, घुकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, पटेलनगर की ओर से किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (मेरठ रोड) पर नहीं आने दिया जाएगा।
- समस्त प्रकार के वाहनों को पुराना बस अड्डे से चौधरी मोड़ होते हुए डायवर्ट कर एनएच24 (एनएच9) से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे, और वसुंधरा रेड लाइट से मोहन नगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। मोहननगर से आने वाले वाहनों को वसुंधरा रेड लाइट से बुद्ध चौक वसुंधरा, कनावनी व सीआईएसएफ़ एनएच-24 (एनएच0) होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
नोट – आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को कावड़ियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अनुमति दी जा सकती है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad