हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चार मंजिला इमारत गिरने से सेना के छह जवानों सहित 7 लोगों की मौत हो गई है। इमारत गिरने वाली जगह पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पर हादसे, मौजूदा स्थिति और राहत कार्य का जायजा लिया। अब तक सेना के 17 जवानों और 11 नागरिकों को बचाया जा चुका है जबकि 7 जवानों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह इमारत नाहन-कुमारहट्टी सड़क पर मौजूद थी। इसमें एक रेस्त्रां था जो रविवार शाम में हुई भारी बारिश के बाद धराशाई हो गया। सोलन के पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मलबे से अब तक सेना के छह जवानों और एक नागरिक के शव बरामद हो चुके हैं।
हादसे के बारे में बोलते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ‘यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत और बचाव कार्य को तुरंत शुरु कर दिया गया था। इमारत गिरने के पीछे की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इमारत को निर्देशों के अनुसार नहीं बनाया गया था।’