गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस और साइबर सेल ने वैशाली सेक्टर- एक स्थित क्लाउड-9 शॉपिंग मॉल में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 4 महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बीमा पॉलिसी रिनुअल कराने के नाम पर उक्त गिरोह लगभग 5 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। वहीं, गिरोह का सरगना अभिषेक वसुंधरा स्थित बैंक में फर्जी चेक के जरिए बैंक को 66 लाख का चूना लगा चुका है।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी भारत निवासी भूर भारत नग, गौरव निवासी सेक्टर-12 विजय नगर, संजीव निवासी साउथ गणेश नगर मंडावली दिल्ली, ज्योति निवासी हर्ष विहार नंदनगरी, ममता निवासी मंडोली दिल्ली, पूजा निवासी शांति मोहल्ला वेलकम दिल्ली और भावना निवासी पूर्वी विनोद नगर दिल्ली हैं।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया किआरोपी बीमा धारकों का डाटा हासिल करके खुद को कंपनी का बताकर उन्हें फोन करते थे और बीमा अवधि खत्म होने का झांसा देकर रिन्यूअल कराने के नाम पर मोटी रकम ऐंठते थे। बीते दिनों गिरोह ने मेरठ के एक व्यक्ति से बीमा पॉलिसी रिन्यूअल के नाम पर 70 लाख की ठगी की थी। बीमा रिन्यूअल ना होने पर पीड़ित ने शिकायत की जिसके बाद पुलिस उक्त गिरोह तक पहुंची।