गाज़ियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तीन कालोनियों में संचालित मीट की अवैध दुकानों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 10 दुकानों को सील कर दिया गया। मौके पर भीड़ को भड़काने के आरोप में पुलिस ने सभासद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उपजिलाधिकारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र में संचालित मीट की अवैध दुकानों के खिलाफ ज्ञापन सौपा था। मामला संज्ञान में आने पर बृहस्पतिवार को टीम का गठन कर अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम ने मैन बाजार, राशिद अली गेट, व्यापारियान मोहल्ले में संचालित मीट की दुकानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई के डर से कुछ दुकान संचालक दुकानों को बंद कर भाग गए। जबकि कुछ ने विरोध प्रकट किया लेकिन टीम के आगे विरोध नहीं चल सका। गठित टीम ने 10 दुकानों को सील कर दिया।
नगर पालिका वार्ड-52 सभासद कम्मन चौधरी के मकान में दो दुकानें संचालित हो रही थीं। दोनों दुकानों पर कार्रवाई के दौरान सभासद ने लोगों को उकसाना शुरू कर दिया। जिसपर पुलिस ने आरोपी सभासद को गिरफ्तार कर लिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभासद को शांति भंग के तहत जेल भेजा गया है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad