जनपद में लगातार गिर रहे भूजल स्तर को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। गिरते भूजल स्तर को सुधारने के लिए डीएम रितु माहेश्वरी ने जल बचाओ अभियान के तहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं, जिसके तहत भू-जल संरक्षण एवं वर्षा जल के संचयन के लिए तालाबों, पोखरों व अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।
भूजल स्तर गिरने की वजह से गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्षा जल संचयन की तैयारी अफसर कर रहे हैं। योजना के अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा भोजपुर ब्लाक के गावं अमीरपुर वडाला में तालाब का जीर्णोद्धार कर लिया गया है। जिससे बारिश का पानी व्यर्थ में न बह कर तालाबों व पोखरों में जाकर भूजल स्तर से सुधारे। साथ ही डीएम ने यहाँ बड़े स्तर पर पौधारोपण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad