आज मंगलवार (9 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें भारतीय टीम की शीर्ष एकादश पर टिकी होंगी। बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस विश्व कप के ग्रुप स्टेज का मैच बारिश से धुल गया था। दोनों टीमों के बीच कुल 106 मैच खेले गए हैं। इनमें से 55 मैचों में भारत और 45 में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। 5 मुकाबलों में परिणाम नहीं निकला। वर्ल्ड कप 2003 के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
भारत के लिये रोहित (647), राहुल (360) और कोहली (442) मिलकर 1347 रन बना चुके हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिये फर्ग्युसन (17 विकेट), बोल्ट (15) और मैट हेनरी (10) मिलकर 42 विकेट ले चुके हैं। फिलहाल मैनचेस्टर में बादल छाए हुए हैं और थोड़ी बहुत बारिश की संभावना है। ऐसी स्थिति में मोहम्मद शमी काफी फायदेमंद साबित होते आए हैं और विराट उन्हें टीम में जरूर रखना चाहेंगे। इस स्थिति में सवाल ये होगा कि भारत अपने तीनों शीर्ष तेज गेंदबाजों को मैदान पर उतारेगा या भुवनेश्वर कुमार को एक बार फिर बेंच पर बैठना होगा।
ये हो सकती है भारत की शीर्ष एकादश
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक / केदार जाधव में से एक।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post