गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने फ्लैट खरीदारों की समस्याएं सुनने के लिए गुरुवार का दिन तय किया है। अब हफ्ते के हर गुरुवार को खरीदार अपनी शिकायत जीडीए अधिकारियों को दर्ज करा सकेंगे। फिर इनकी समस्याओं का तय वक्त तक निस्तारण होगा।
बायर्स अपनी समस्याओं को लेकर जीडीए के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन अब जीडीए सचिव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अब हर गुरुवार को खरीदारों की समस्याएं सुनी जाएंगी। जीडीए सचिव का कहना है कि खरीदार अबतक अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकते रहे हैं, लेकिन नई व्यवस्था के अनुसार खरीदारों को राहत मिलेगी। इस कार्य के लिए कुछ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि किसी भी बायर्स को बिल्डर या प्राधिकरण से आवंटित भवन में कोई परेशानी है तो वह सीधे उनके पास या ओएसडी के पास जा सकते हैं। फिर शिकायतकर्ता को संबंधित अधिकारी के पास भेजा जाएगा। इससे शिकायतकर्ता की समस्याओं का तय समय पर निस्तारण हो जाएगा।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad