गाज़ियाबाद बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के अधिकांश इलाके में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। यहाँ की ज्यादातर लाइटें पिछले कई महीनों से बंद पड़ी हैं। बीएस रोड पर गोल चक्कर से लेकर एनएच-24 तक लगी करीब 36 स्ट्रीट लाइटों में से लगभग सभी खराब हैं। बारिश-तेज हवा के चलते कई जगहों पर बिजली के खम्भों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही तार भी टूटे हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने आईजीआरएस के माध्यम से कई बार शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे यहाँ की फैट्रियों में काम करने आने वाले मजदूरों तथा महिला कर्मचारियों को जान माल का खतरा बना रहता है। स्थानीय उद्यमियों ने भी कई बार शिकायतें कीं, लेकिन न तो प्रकाश में इजाफा हुआ न ही अंधेरों में कमी।
प्रकाश विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात ने बताया कि, नगर निगम से पर्याप्त साधन न मिल पाने के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। शिकायत मिलने पर क्षेत्र में लाइट्स ठीक करने के लिए कर्मचारी भेजे जाते हैं, लेकिन आवश्यक सामग्री के आभाव में बिना दुरुस्त किए ही चले आते हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post