गौशाला में गौ माता की हो रही दुर्दशा, लगे गंदगी के ढेर

प्रशासन का निर्देश बेअसर है। सड़कों का हाल तो छोड़िए, गौ-शाला में भी गौ माता की दुर्दशा हो रही है। उचित रखरखाव न होने के कारण वो दम तोड़ रही हैं। गाज़ियाबाद के वार्ड 28 डीएलएफ अंकुर विहार में हाल ही में इस गौशाला का उद्घाटन हुआ है। लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से आज यहाँ गायों की हालत बद्तर है।

गोवंश की देखभाल के लिए राज्य सरकार द्वारा लाखों रुपए का अनुदान मिलता है। लेकिन गौशाला प्रबंधक व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति में लगे हुए हैं। गौ माता चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे दिन भर खड़ी रहती हैं। यहाँ गोवंशों की देखभाल के लिए कोई कर्मचारी भी नहीं रहता।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गौशाला के अन्दर कालोनी का गंदा पानी भरा हुआ है। कई दिनों से गौशाले की साफ़-सफाई तक नहीं हुई। यहाँ गायों के लिए पर्याप्त चारा भी नहीं मिलता।  इनमें कई गायें बीमार भी हैं, जिनका कोई देखरेख करने वाला नहीं।

म से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version