निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट गाज़ियाबाद की ओर से बृहस्पतिवार (4 जुलाई) को भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के तहत कूड़ा निदान विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुबह 7 बजे से 12 बजे तक मनोरमा शिक्षा निकेतन के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने गीले और सूखे कूड़े विषय पर आकर्षक चित्र बनाया। जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही बच्चों को कूड़ा निस्तारण के तरीके सिखाए गए।
इस अवसर पर निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नीरज भटनागर, स्कूल की संचालिका मधु भटनागर, मनोज अग्रवाल, हेमंत सिंह, प्रवीण गोयल, प्रवीण कुमार तथा स्कूल की अध्यापिका राजश्री शर्मा आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad