गाज़ियाबाद, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार (3 जुलाई) को लोनी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर क्षेत्र में सभी संचालित अवैध मांसाहारी होटल और दुकानों को बंद करने के लिए कहा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि लोनी ‘एयर क्राफ्ट ओर्डिनेंस’ के अंतर्गत आता है। इसलिए पूरे नगर पालिका परिषद् क्षेत्र में कोई भी मांसाहारी होटल, मांस की दुकानें, हड्डी एकत्र करना एवं ऐसे किसी भी पदार्थ जिससे कि पक्षी आकर्षित होते हो, सभी अवैध है क्योंकि ओर्डिनेंस का उल्लंघन राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि नगर पालिका का गठन होने व चेयरमैन बनने के लगभग 5 माह बाद अधिकतर मांस के होटल व अवैध मांस की दुकानें क्षेत्र में पुनः संचालित होनी शुरू हो गई जो आज भी बदस्तूर जारी है। साथ ही विधायक ने कहा कि कहा कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया, लेकिन अधिकारी यह कहते है कि नगर पालिका परिषद् क्षेत्र में
टीम बनाकर इन्हें बंद कराएं हम फोर्स एवं संबंधित विभाग को निर्देश देकर इन्हें बंद कराने में पालिका का सहयोग करेंगे।
विधायक ने नगरपालिका को नियम याद दिलाते हुए कहा कि लोनी नगर पालिका परिषद् में होने वाले वैध एवं अवैध सभी प्रकार के कार्यों की जिम्मेदारी ऑटोनोमस बॉडी अर्थात् स्वायत्तशासी संस्था होने के कारण नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष/चेयरमैन की होती है। उन्होंने कहा कि लोनी में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इन सभी अवैध मांसाहारी होटल एवं दुकानों को बंद कराया जाए।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad