1. मेरठ मार्ग पर पशु तस्करी का विरोध, सड़क पर हंगामा मोदीनगर के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हिंदू संगठनों ने बिना कागजात के पशु ले जा रहे मिनी ट्रक को रोक दिया। यह घटना नमो भारत ट्रेन के नॉर्थ स्टेशन के पास हुई, जहां ट्रक में पांच पशुओं को मेरठ ले जाया जा रहा था। इस विरोध के कारण सड़क पर एक घंटे तक जाम लगा रहा।
2. गंगनहर पटरी पर सड़क हादसा, सफाई कर्मचारी की मौत मोदीनगर में गंगनहर पटरी पर सालेनगर पीर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय सफाई कर्मचारी पवन कुमार की मौत हो गई। वे जिला पंचायत विभाग में कार्यरत थे। हादसे के बाद परिजनों ने थाने पर हंगामा किया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
3. शर्मनाक! मंदिर से चोरी, 40 किलो पीतल की चोटी गायब अशोकनगर के प्रसिद्ध बाबा मोहन राम मंदिर में चोरों ने 40 किलो वजनी पीतल की चोटी और त्रिशूल चोरी कर लिया। यह चौथी बार है जब मंदिर को निशाना बनाया गया है। चोरों ने हवन कक्ष का ताला तोड़ने की भी कोशिश की, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
4. लोनी की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली, AQI 300 के करीब गाजियाबाद का लोनी इलाका आज फिर से एनसीआर का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बन गया। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के करीब पहुंच गया, जो दिल्ली से भी खराब स्थिति दर्शा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, 21 मार्च से मौसम में बदलाव आने की संभावना है, जिससे प्रदूषण में कमी आ सकती है।
बने रहें हमारे साथ गाजियाबाद की हर बड़ी खबर के लिए!
Discussion about this post