1. गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, फेडरेशन ने संभाली जिम्मेदारी गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। फेडरेशन की ओर से किए गए सर्वे में हाई-राइज सोसाइटीज में कुत्तों की संख्या और उनके बढ़ते खतरे का पता लगाया गया है।
2. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की सीमा में शामिल होंगे 61 नए गांव गाजियाबाद के विकास को गति देने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की सीमा में 61 और गांवों को शामिल करने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को हुई जीडीए की 168वीं बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता मेरठ मंडलायुक्त डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद ने की। इससे शहर के विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।
3. जिम ट्रेनर की संदिग्ध हालात में मौत, जांच जारी शक्तिखंड-2 स्थित फिटनेस वन जिम में ट्रेनर गणेश शर्मा का शव चेंजिंग रूम में संदिग्ध हालात में मिला। वह देर रात जिम सेशन खत्म करने के बाद चेंजिंग रूम गए थे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आए। जब कर्मचारियों ने दूसरे चेंजिंग रूम से कूदकर दरवाजा खोला तो गणेश बेहोश पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी।
4. मोदीनगर में दुकानदार पर हमला, केस दर्ज मोदीनगर की उमेश पार्क कॉलोनी में दो युवकों ने दुकानदार छत्रपाल यादव पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा और फिर उन्हें घसीटकर बाहर लाकर पीटा। घटना के बाद पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Discussion about this post